सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव मंगलगिरी क्षेत्र के पीछे जंगल में मिला है। युवक की हत्या कर आरोपियों ने शव जंगल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया था। इतना ही नहीं शव को नष्ट करने के लिए नमक भी डाला था। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकलवाया है। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्ति हो गई है। हत्या किन कारणों से की गई थी इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ऋषि पिता महादेव अहिरवार उम्र 21 साल निवासी काकागंज 7 दिसंबर को घर से ऑटो रिक्शा लेकर निकला था। करीब दो घंटे बाद नहीं लौटा तो परिवार वालों ने फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो पाई। शाम को फोन लगाया तो बंद जा रहा था। रात तक ऋषि घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। 8 दिसंबर को मोतीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस और परिवार वाले युवक की तलाश में जुट गए। पुलिस ने ऋषि के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की कहानी पुलिस को सुनाई। वारदात सुन पुलिस दंग रह गई। पुलिस रात में ही वारदातस्थल पर पहुंची और छानबीन की। जहां शव होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बुधवार सुबह पुलिस टीम वारदातस्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। जंगल में बनी खंती में पत्थरों से दबाया शव, नमक डाला
आरोपियों ने ऋषि की हत्या कर शव को मंगलगिरी क्षेत्र के पीछे सुनसान इलाके में जंगल के बीच बनी खंती में दफना दिया। इसके साथ ही शव के ऊपर 30 से अधिक पत्थर रख दिए। शव नष्ट करने के लिए नमक का छिड़काव किया। पुलिस ने पत्थर हटवाकर शव बरामद किया। शव पुराना होने के कारण दुर्गंध आने लगी थी। मामले में पुलिस ने खून लगे पत्थर, नमक के पैकेट, रस्सी समेत अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।ॉ आरोपियों ने पहले शराब पी, फिर की हत्या
वारदातस्थल की जांच में सामने आया कि वारदात के पहले आरोपियों ने शराब पार्टी की थी। मौके पर शराब की बोतलें पड़ी मिली हैं। जिसके बाद मृतक ऋषि की रस्सी से गला दबाकर और सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी शव को उठाकर झाड़ियों के पीछे खंती में ले गए। जहां खंती में शव डालकर पत्थरों से दबा दिया था। वारदात में तीन से चार आरोपियों के शामिल होने की आशंका है। मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। दूसरे दिन ऑटो मिला, जीपीएस टूटा था
मृतक के चाचा मोहन अहिरवार ने बताया कि 7 दिसंबर को ऋषि अहिरवार ऑटो लेकर घर से निकला था। करीब दो घंटे बाद घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने फोन लगाया। लेकिन बात नहीं हुई। देर रात तक भी वह घर नहीं आया। रिश्तेदार, परिचित और परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं नहीं मिला। 8 दिसंबर को थाने में शिकायत की। इसी बीच परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। ऑटो करीब चार माह पहले लिया था। जिसमें जीपीएस लगा था। जीपीएस ट्रेस कराया तो उसकी लोकेशन संजय ड्राइवर क्षेत्र में मिली। लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचे। जहां पता चला कि एक ऑटो कुछ देर पहले तेज रफ्तार में धर्माश्री की ओर गया है। धर्माश्री क्षेत्र में तलाश किया तो ऑटो मिल गया। ऑटो का जीपीएस टूटा था। नबंर प्लेट नहीं थी। ऑटो में कोई नहीं मिला। ऑटो जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया। इसी बीच पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर गोलू पटेल नाम के युवक को पकड़ा। जिसके बाद हत्या की वारदात सामने आई है। एक आरोपी हिरासत में, शव बरामद किया
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि गुम इंसान कायम होने पर युवक की तलाश की। छानबीन में सामने आया कि युवक की हत्या कर उसका शव जमीन में दफनाया गया है। मंगलगिरी क्षेत्र के पीछे जंगल में शव को बरामद कर लिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।