सीधी के सेमरिया थाना क्षेत्र के ठकुरदेवा की रहने वाली रीना सोंधिया के साथ कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। वह खेत में जुताई की मजदूरी मांगने गई थी। आरोपी ने मजदूरी के बजाय उसके साथ गाली-गलौज की। साथ ही, बेहोश होने तक जमकर पीटा। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रीना ने बताया कि मैं ग्राम ठकुरदेवा की रहने वाली हूं। मेरा खेत जुताई का पैसा था, जिसे मांगने के लिए राममणि पांडे के घर में गई थी। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। गाली-गलौज करने लगे। मैंने कहा कि मेहनत की कमाई है। पैसे लेकर जाऊंगी। तब विजय पांडे, राम मणि पांडे और शैलेश पांडे ने मुझे लाठी-डंडों से पीठ में मारा। गर्दन और सिर पर भी वार किया। बेहोशी की हालत में मुझे पति मंगल सोंधिया ने अस्पताल में भर्ती कराया। थाना सेमरिया के प्रभारी विकास सिंह गहरवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों पर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। तीनों पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। यह बिना वजह लोगों को परेशान करते थे।