भैरुंदा पुलिस की कार्रवाई:एनडीपीएस एक्ट में फरार दो आरोपी गिरफ्तार; पहले से कई केस दर्ज थे

Uncategorized

सीहोर जिले की भैरुंदा पुलिस ने बुधवार को एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी कमलेश राठौर और कपिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनाें पर भैरुंदा थाने में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं, आरोपी कपिल शर्मा को अड़ीबाजी के अपराध में भी किया गिरफ्तार गया है। एसपी दीपक शुक्ला ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने एक टीम गठित किया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिचाई विभाग काॅलोनी के पास से आरोपी इरफान पिता नजीर मंसूरी (22) साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया था। इस दौरान मौके से दो अन्य आरोपी कपिल शर्मा और कमलेश राठौर फरार हो गए थे। मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी कपिल शर्मा निवासी भैरूंदा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने कमलेश राठौर से गांजा खरीदना स्वीकार किया। आरोपी कपिल शर्मा से 1000 रुपए भी जब्त किए गए। इसके बाद आरोपी कमलेश पिता हरिप्रसाद राठौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसने इरफान और कपिल को गांजा बेचना स्वीकार किया। आरोपी कमलेश से 700 रुपए जब्त किए। आरोपी कपिल शर्मा अड़ी बाजी के अपराध में भी फरार था, जिसे गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी कमलेश राठौर और कपिल शर्मा पर पहले से 6 से अधिक अपराध दर्ज हैं।