निवाड़ी के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में टीएल बैठक हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा के साथ राजस्व महा-अभियान 3.0 और अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व महा-अभियान 3.0 के अंतर्गत तरमीम कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड जल्द बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतें जनता की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। इनका शीघ्र समाधान प्राथमिकता है। इसके अलावा, राजस्व महा-अभियान 3.0 और आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना हमारी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने ओरछा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगर निकायों को साफ-सफाई और अन्य मुद्दों पर गंभीरता से काम करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें। जिले में योजनाओं का सही और समय पर क्रियान्वयन हो।