शाहपुर में कुरैशी समाज के 6 जोड़ों का सामूहिक निकाह:समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी लड़कियां शिक्षा में आगे बढ़ें

Uncategorized

शाहपुर में मंगलवार को कुरैशी समाज की ओर से सामूहिक निकाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें छह जोड़ों का निकाह कराया गया। निकाह कुरैशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी और हाफिज शोएब ने पढ़ाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हारून नदवी ने समाजजन से कहा कि आज शाहपुर से इज्तेमाई शादियों की शुरुआत हुई। यह खुशी की बात है, इसकी बुनियाद यहां रखी गई है। इसे हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर हमारे समाज की लड़कियां शिक्षा के मामले में आगे बढ़ रही हैं, डॉक्टर और इंजीनियर बन रही हैं। वह एमबीए भी कर रही है, उसी तरह हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि मध्य प्रदेश में हमारे समाज की लड़कियां भी शिक्षा के मामले में आगे आएं। धुलिया (महाराष्ट्र) के युसूफ कुरैशी ने भी आयोजन की सराहना की। 6 हजार से ज्यादा समाजजन हुए शामिल मुस्लिम कसाब एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पहली बार सामूहिक निकाह समरोह का आयोजन किया गया। इसमें करीब 6 हजार से ज्यादा समाजजन शामिल हुए। मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात समाज के अध्यक्ष युसूफ खटिक, खलील कुरैशी, शफी कुरैशी, डॉ. युनुस कुरैशी, फारूक कुरैशी, जब्बार कुरैशी और बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया मौजूद रहे।