मैहर जिले के कैथहा गांव के पास 7 दिसंबर की देर रात रेत कारोबारियों के बीच हुए विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। अब सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी की ओर से विवाद का एक वीडियो जारी किया गया है। इसके बाद ब्यौहारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा रामनगर थाना में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 7 दिसंबर की रात लगभग डेढ़ बजे देवलोंद रेत चेक पोस्ट पर सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों और ब्यौहारी नपं के अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथियों का विवाद हुआ था। कांच टूटी गाड़ियों के साथ हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद सहकार ग्लोबल कंपनी के 11 कर्मचारियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट रामनगर थाना में दर्ज की गई थी। यूं बन गया काउंटर केस इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सहकार ग्लोबल कंपनी की ओर से अपने डंप यार्ड और देवलोंद चेक पोस्ट का एक वीडियो जारी किया गया। जिसमें ब्यौहारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथियों द्वारा सहकार ग्लोबल कंपनी के सर्किल इंचार्ज आदर्श त्रिपाठी और उसके सहयोगी अनिल सिंह सिकरवार के साथ मारपीट और गाली गलौच की जा रही है। इसके बाद रामनगर थाने में सहकार ग्लोबल कंपनी की ओर से राजन गुप्ता,शिवेंद्र सिंह, आदित्य सिंह राणा, विकास सिंह, लल्लू वर्मन, प्रिंस सिंह, अशोक सिंह, प्रिंस सिंह चरका, मोहसिन खान, धीरज सिंह और अन्य के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पहले हुआ केस…शहडोल में भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष को पीटा:रेत ठेका कंपनी की गुंडागर्दीः 23 राउंड गोलियां चलाई, थाना में नहीं मिली पुलिस की मदद