बड़वानी में जनपद पंचायत अध्यक्ष ने लगाया जनता दरबार:सेंधवा विधानसभा के ग्राम पंचायत के लोग अपनी समस्याएं को लेकर पहुंचे

Uncategorized

बड़वानी जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने अपने कारंजा चौराहे पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में बड़वानी विधानसभा सहित सेंधवा विधानसभा के ग्राम पंचायत चिलारिया और भालाबेड़ी पंचायत के ग्रामीण लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कलेक्टर को लोगों की समस्याओं से अवगत करा कर उनकी समस्याओं के समाधान करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने कहा कि में पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल का बेटा हूं। जिन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है। मैं समझता हूं क्षेत्र की समस्या और आमजन की मांग बस उनके अनुरूप काम करने का प्रयास करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।