ग्वालियर के बहोड़ापुर बारह बीघा इलाके में सिरफिरे बदमाशों ने उत्पात मचाया है। घरों के बाहर रखीं आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। घरों को निशाना बनाकर पथराव किया और फायरिंग भी की। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 11.30 बजे से 12 बजे के बीच की है। जब तक कॉलोनी के लोग बाहर निकले हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ स्पॉट पर लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं। जिसमें तीन बाइक पर सवार कुछ युवक नजर आए हैं। हमले की रात से पहल एक परिवार को एक महिला कुछ युवकों के साथ आकर धमकी देकर गई थी, क्योंकि महिला के नाबालिग बेटे पर एक्सीडेंट के समय आरोपी के साथ होने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बारह बीघा में रात 11.30 से 12 बजे के बीच आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश बाइक व अन्य दो पहिया वाहनों से आए। सिरफिरे बदमाशों ने आते ही गाली गलौज करने के साथ ही वहां पर खड़ी कारों पर पथराव कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। हंगामा देखकर कुछ लोगों ने घरों से बाहर आने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने दनादन हवाई फायर भी किए। बदमाशों के तेवर से स्थानीय लोग सहम गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही फायरिंग करने वाले वहां से भाग चुके थे। इन कारों को तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त
घटना स्थल पर पहुंची बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पड़ताल की तो वहां पर खड़ी स्कोडा कार क्रमांक एमपी 09 सी 5681, स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 07 सीएफ 0476, आल्टो कार एमपी 07 सीएच 9523, एमपी 13 सीबी 3147 तथा एक अन्य बिना नंबर की कार के सभी कांच बदमाशों ने तोड़ दिए थे। इन कार के मालिकों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। CCTV कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। CCTV फुटेज में तीन बाइक पर सवार बदमाश नजर आ रहे हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर सिरफिरे हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। यह भी आशंका
बताया गया है कि बारह बीघा निवासी निवासी नितिन झा के भाई रजत की कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में एक दिन पहले VIDEO वायरल हुआ था, जिसमें चालक के साथ एक नाबालिग नजर आया था। जब नाबालिग से उन्होंने संपर्क किया तो नाबालिग की मां कुछ युवकों के साथ उनके घर आई थी और धमका कर गई थी। इसके बाद शाम को कुछ युवक और आए थे और वह भी धमका कर गए थे। इसके बाद रात में आए बदमाशों ने पथराव व फायरिंग की थी। पीड़ित नितिन का मानना है कि आशंका है कि यह वहीं हमलावर हो सकते हैं। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने कहा अज्ञात बदमाशों ने पथराव व फायरिंग की है। बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।