5 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन से हटवाया अतिक्रमण:निजी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था, प्रशासन ने चलाया जेसीबी

Uncategorized

राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के गुना रोड स्थित बरखेड़ी गांव के पास करोड़ों की निजी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसपर एक दबंग ने कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने उस जगह पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी चला कर ढहा दिया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5.5 करोड रुपए है। तहसीलदार दीपक शुक्ला ने बताया कि बरखेडी स्थित 0.095 हेक्टेयर भूमि रचना पिता जसवंत सिंह की थी। जिस पर फूल सिंह पिता पूरन सिंह कुर्मी ने कब्जा कर लिया था। शिकायत के बाद तहसीलदार राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। साथ ही उसे उसके मालिक को सुपुर्द कर दी है। उक्त भूमि के अतिक्रमण के संबंध में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था। इसी वजह से इस जमीन को एंटी भू माफिया अभियान में शामिल किया गया है। जो केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया की जिस व्यक्ति के कब्जे से यह जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है, उसे व्यक्ति का नाम पहले भी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में रहा है।