बैतूल के सारणी में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के शो के बाद टॉकीज में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक उसे पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग चाकू लिए एक युवक को रोककर समझाइश देते नजर आए। घटना रविवार (11 दिसंबर) रात सारनी के कांतिसिवा छविगृह के वेटिंग रूम की बताई जा रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है। वहीं, तीन लोगों को नोटिस पर छोड़ दिया गया है। सारणी टीआई देवकरण डहरिया ने बताया कि बीती रात कुछ युवक कांति शिवा क्षविगृह में पुष्पा 2 फिल्म देखने गए थे। यहां एक युवक का वहां फिल्म देख रहे दो युवकों से विवाद हो गया। शो के बाद टॉकीज हॉल से बाहर आकर वे आपस में झगड़ रहे थे। वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट और एक युवक चाकू लिए नजर आ रहा है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज इस मामले में आर्म्स एक्ट और बलवा दंगा करने का अपराध दर्ज किया गया है। इसमें एक युवक को हिरासत में लिया गया है। सोहेल पिता आबिद खान से चाकू बरामद कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। अन्य दो पर दंगे की कार्रवाई की है। तीन को नोटिस पर छोड़ दिया गया है। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आगे की सीट पर पैर रखने को लेकर विवाद सूत्रों के मुताबिक युवक टॉकीज में पुष्पा 2 देख रहा था। इसी दौरान उसने सामने की सीट पर पैर रख दिया। जो वहां बैठे युवकों को नागवार गुजरा। उन्होंने पैर रखने वाले युवक को बाहर ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक चाकू निकालकर हमला करना चाह रहा था, लेकिन वहां मौजूद एक पार्षद ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं, बताया जा रहा है कि फिल्म खत्म होने के बाद घर लौट रहे युवक को दोबारा नगरपालिका चौराहे पर पीटा गया। उसके बाद वह घर चला गया, लेकिन रात तीन बजे फिर कुछ युवक उसके घर पहुंच गए। जिस पर पीड़ित युवक की मां ने डायल हंड्रेड को काल कर मौके पर बुला लिया। जिसके बाद आरोपी युवक भाग निकले। पीड़ित युवक रात में ही थाने पहुंचा, लेकिन उस समय उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा सकी। सोमवार की दोपहर में थाने पहुंचे युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। टॉकीज संचालक विवेक मालवीय ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। वहां मैनेजर व्यवस्था संभालते है।