राजगढ़ जिले में अब मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मोबाइल जांच वाहन बाजारों में सक्रिय रहेगा और दूध, दही, पनीर, तेल व अन्य खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच करेगा। खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उनकी जांच की जाएगी, और मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। प्रशासन को तुरंत सूचित करें
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह अभियान जिले भर में चलाया जाएगा ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट का संदेह हो, तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। राजगढ़ प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से बाजार में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है, जबकि आम जनता ने इस पहल का स्वागत किया है।