मैहर शहर में जमीन की जालसाजी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 5 साल से प्लॉट मालिक रजिस्ट्री लिए अपने प्लॉट को खोज रहा है। अब उसने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से भी की है। सतना जिले के उचेहरा निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी और नागौद निवासी अर्चना द्विवेदी को मैहर में प्लॉट लेना था। उनके संपर्क में मैहर के 2 जमीन कारोबारी गगन गुप्ता और विपिन गुप्ता आए। गगन की मोबाइल शॉप है और विपिन की ऑटोमोबाइल की दुकान है। गगन और विपिन ने कृष्ण कुमार द्विवेदी को शहर के पूर्वी इलाके में रेलवे लाइन के किनारे प्लॉट दिखा कर सौदा तय करा दिया। 12 दिसंबर 2019 को विक्रेता सरस्वती सोनी पत्नी संतोष सोनी ने बाकायदा उस प्लॉट की रजिस्ट्री को कृष्ण कुमार और अर्चना द्विवेदी के नाम करा कर भुगतान भी प्राप्त कर लिया। जब प्लॉट की नाप करा कर कब्जा दिलाने की बात आई तो विक्रेता और बिचौलिए टाल-मटोल करने लगे। यह सिलसिला 5 साल से चल रहा है। कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन दे कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।