मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के गिरगोनी गांव में भगवान शंकर की पिंडी जमीन से निकली है। ठीक ऊपर नीम का पेड़ है, जिससे लगातार दूध जैसा पदार्थ टपक रहा है, जो सीधे पिंडी के ऊपर गिर रहा है। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को दिखा, तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। घटना शनिवार की है, वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार, गिरगोनी गांव में आसन नदी से कुछ दूरी पर एक किसान राम प्रकाश घुरैया के खेत में भगवान शंकर की पिंडी निकली है। उस जगह पर आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि नीम के पेड़ से कड़वा दूध निकलता है, लेकिन पिंडी पर गिरने वाला दूध मीठा है। ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर गिरगोनी गांव हुआ करता था। बाद में गांव की बस्ती वहां से 500 मीटर दूर बस गई। जहां पिंडी निकली वहां पर 100 साल पुराना एक कुआं हुआ करता था। करीब 40 साल पहले उसे बंद कर दिया गया। उस कुएं के बगल में ही भगवान शंकर की पिंडी निकली है। वहां झाड़ियां हैं, जिन्हें साफ कर दिया गया है। सभी ग्रामीण मिलकर पूजा पाठ कर रहे हैं। गिरगौनी हरवीर सिंह कंसाना ने बताया, पिंडी को निकले 24 घंटे बीत चुके हैं, जो इस घटना के बारे में सुन रहा है, वह मौके पर पहुंच रहा है। कहते हैं पुलिस अधिकारी मैंने मामले की जानकारी ले ली है। वहां स्थानीय लोग जा रहे हैं। फिलहाल अभी हमने वहां जाकर नहीं देखा है। ओपी रावत, थाना प्रभारी, नूराबाद, मुरैना