बालाघाट में किसानों ने कराया वारासिवनी-खैरलांजी बंद:किसानों ने रैली निकालकर किया सरकार का विरोध; किसानों के साथ सड़क पर निकले विधायक

Uncategorized

प्रदेश के सबसे बड़े धान उत्पादक बालाघाट जिले में सरकार से समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। सोमवार को वारासिवनी में किसानाें ने वारासिवनी और खैरलांजी में बंद कराया और सड़क पर रैली निकाली। किसानों के इस आंदोलन में विधायक विवेक पटेल भी सड़क पर निकले और किसानों की आवाज उठाई। गत 6 दिसंबर को ही वारासिवनी क्षेत्र के किसानों ने सरकार से वादे अनुरूप समर्थन मूल्य 31 सौ रुपए नहीं दिए जाने का विरोध जाहिर करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एसडीएम राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन सौंपकर 9 दिसंबर को वारासिवनी बंद किए जाने की चेतावनी दी थी। इसका असर, वारासिवनी में दिखाई दिया। किसान, दोपहर 12.30 बजे सड़कों पर निकले और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल ने कहा कि किसानों को धान का 31 सौ रुपए और गेंहू का 27 सौ रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा कर भाजपा ने सरकार तो बना ली। लेकिन वह किसानों को भूल गई। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र, संकल्प पत्र और मोदी गारंटी के नाम से किसानों को धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रुपए देने का वादा किया था। सरकार के इस वादे को याद दिलाने, वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को वारासिवनी और खैरलांजी बंद किया है। जिससे किसान आक्रोशित है और वह आंदोलन की राह में है। जिनके साथ कांग्रेस खड़ी है। किसानों के वारासिवनी बंद को देखते हुए, प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर, जवानों को तैनात रखा है।