मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, मध्य प्रदेश ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में इंदौर में कमिश्नर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंच के सदस्यों ने “बांग्लादेश मुर्दाबाद” के नारे लगाए और इन घटनाओं की कड़ी निंदा की। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर गंभीरता से उठाना चाहिए। साथ ही अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को बंद कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर दबाव बनाना चाहिए। “तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में अत्याचार बढ़ें” मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक मोहम्मद फारुख खान ने कहा कि “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं और इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। तख्तापलट के बाद इन घटनाओं में तेजी आई है, जो चिंताजनक है।” ज्ञापन देने के दौरान मुस्लिम समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने अपनी एकता और सौहार्द का परिचय दिया। मंच से यह भी कहा गया कि घटना का पूरे देश का मुस्लिम समुदाय विरोध करता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है।