पुरवाई स्कूल परिसर में गिरा पेड़; 5 बच्चे घायल:गंभीर हालत में दो विदिशा रेफर, सर्दी के चलते कमरे के बाहर लगीं थी कक्षाएं

Uncategorized

बरेठ स्थित ग्राम पुरवाई के शासकीय माध्यमिक शाला में परिसर में सोमवार को पेड़ गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए। ठंड की वजह से कुछ क्लासें कमरे से बाहर धूप में लगाई गईं थी। इसी दौरान घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो बच्चों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11:30 बजे ग्राम पुरवाई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगा नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से पेड़ के नीचे लगी कक्षा में पड़ पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को इलाज के लिए पहले बरेठ लाया गया। लेकिन गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें गंजबासौदा रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सर्दी के चलते कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवी और आठवीं की क्लासें कमरों से बाहर लगाई गईं थी। घायलों में तीसरी के विपिन अहिरवार, चौथी के देव अहिरवार, पांचवी के उमेश प्रजापति, शिवम अहिरवार और कक्षा आठवीं की अंजलि गुर्जर का नाम शामिल है। काफी पुराना था पेड़
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार संदीप जायसवाल ने बताया कि सर्दी अधिक होने के कारण बच्चों ने शिक्षकों से धूप में पढ़ने की बात कही थी। इसके चलते शिक्षकों ने धूप में कक्षा लगाई थी जो पेड़ गिरा था वह हरा भरा था लेकिन नीचे से दीमक लग जाने के कारण पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ गिरने से पांच बच्चे घायल हुए हैं जिनमें तीन की स्थिति सामान्य है लेकिन विपिन और अंजलि को चोट अधिक होने के कारण उपचार के लिए विदिशा भेजा गया है। घटनास्थल की कुछ तस्वीरें…