इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों से भिड़ा पशु पालक:आवारा पशु पकड़ने वाली गैंग से की हुज्जत, मवेशी छुड़ा ले गया

Uncategorized

नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर मवेशी छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने पशु पालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अभद्रता का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गाड़ी में बैठे कर्मचारी से विवाद कर अपनी गाय छुड़ा ली। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। रावजी बाजार पुलिस के अनुसार राहुल पुत्र नरेन्द्र सिंह की शिकायत पर हिमांशु पुत्र राजेन्द्र यादव पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट कर धमकाने का केस दर्ज किया गया है। राहुल ने बताया कि वह आवारा मवेशी पकड़ने वाली गैंग के सुपरवाइज़र के पद पर काम करते हैं। अपने साथी अनिल शर्मा, गिरीश आदिवाल, मनोहर कौशल, शैलेन्द्र यादव, रतन कौशल, सोनू चौहान व अन्य कर्मचारियों के साथ चंद्रभागा से जूनी इंदौर के बीच आवारा पशुओं को पकड़ने का काम कर रहे थे। इस दौरान गणेश मंदिर के यहां एक मवेशी को पकड़कर ट्राले में चढ़ाया गया। इसके बाद अन्य कर्मचारी आसपास आवारा पशुओं को देखने चले गए। इस बीच ट्राले के ड्राइवर के साथ सोनू चौहान ट्राले पर मौजूद था। तब मवेशी का मालिक हिमांशु वहां आया। ट्राले से मवेशी को उतारते हुए कहने लगा कि वह उसे नहीं ले जाने देगा। इस दौरान सोनू से हुज्जत की। बाद में धमकाकर वह अपना मवेशी ट्राले से उतार कर ले गया।