मोहदा थाना इलाके के कुनखेड़ी निवासी युवक की नागपुर से लाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से डॉक्टर्स ने उसे डिस्चार्ज कर दिया था। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी के मुताबिक, मोहदा थाना इलाके के कुन खेड़ी निवासी संजय आर्य (45) को पिछले 4 दिसंबर को अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया था। खबर मिलने के बाद परिजनों ने उन्हें पहले भीमपुर में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें चिचोली सीएचसी और फिर बैतूल जिला अस्पताल लाया गया था। जहां हालत नाजुक बनी रहने के चलते परिजन उन्हें नागपुर ले गए थे। बताया जा रहा है कि नागपुर के निजी अस्पताल में उनके कुछ ऑपरेशन किए गए थे, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। परिजन उन्हें बैतूल लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें शनिवार सुबह जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।