मैहर में शांति भंग करने वाले 4 आरोपी भेजे जेल:बाकी की तलाश जारी; टीआई बोले- जारी रहेगी मुहिम

Uncategorized

पुलिस ने शहर की शांति भंग करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस शहर में अभी ऐसे और आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक मैहर थाना टीआई अनिमेष द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ शनिवार को शहर की शांति भंग करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राशिद पिता मोहम्मद मंसूरी (25 वर्ष) निवासी कटरा बाजार, आसिफ मंसूरी पिता अयूब मंसूरी (28 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती, आरिफ सिद्दीकी पिता शकील सिद्दीकी (24 वर्ष) और आबिद मंसूरी पिता गुलाम मोहम्मद (22 वर्ष) दोनों निवासी कटरा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। मुहिम अभी जारी रहेगी मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि शहर की शांति भंग करने वाले कुछ और बदमाश अभी और पकड़े जाने हैं। बदमाशों के खिलाफ अभी मुहिम जारी रहेगी।