मिसरोद, सलैया-जुमेराती में कल बिजली कटौती:भोपाल के 25 इलाकों में असर; दानिश हिल्स व्यू-बसंतकुंज में भी सप्लाई नहीं

Uncategorized

भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें मिसरोद, सलैया, दानिश हिल्स व्यू, बसंतकुंज, और बाग सेवनिया जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। इन इलाकों में पड़ेगा असर