भिंड शहर के सदर बाजार में नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए फुटपाथ अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान फुटपाथ पर सामान बेचने वालों और सड़क पर व्हाइट मार्कर के बाहर वाहनों को खड़ा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 20 बाइक चालकों का चालान काटते हुए करीब ₹10,000 का जुर्माना वसूला। फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा ने टीम के साथ सदर बाजार में पहुंचकर फुटपाथ पर अवैध रूप से सामान बेचने वाले व्यापारियों को हटाया। टीम को देखते ही कई छोटे व्यापारी अपना सामान समेटकर भाग खड़े हुए। नगर पालिका ने पहले ही हॉकर्स जोन बनाकर व्यापारियों को वहां शिफ्ट किया था, लेकिन कुछ लोग फिर से फुटपाथ पर कब्जा कर लेते हैं। कार्रवाई के बाद नगर पालिका की टीम हॉकर्स जोन में भी पहुंची। वहां व्यापारियों को हद में रहकर और कतार में व्यापार करने की सख्त हिदायत दी गई। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर व्हाइट मार्कर लाइन के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की। कुल 20 बाइकों का चालान काटा गया। एक युवक, जिसने स्वयं को ककरा गांव के सरपंच का भाई बताया, पुलिस से चालान न काटने की गुजारिश कर रहा था। इसके बावजूद पुलिस ने नियमों का पालन करते हुए उसका ₹500 का चालान काटा। पिछले महीने नगर पालिका ने हाथ ठेला व्यापारियों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर सदर बाजार का यातायात सुगम बनाया था। इसके बावजूद फुटपाथ पर कब्जा और अवैध पार्किंग की समस्याएं बनी हुई थीं। रविवार को इस कार्रवाई के तहत बाजार में यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया गया।