भिंड कलेक्टर ने आधी रात में ​​​​​​​ढाबों पर मारा छापा:परोसी जा रही थी शराब, फ्रीज में भरी थी बोतले

Uncategorized

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार रात हाईवे पर ढाबों पर छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की। रात 12 बजे कलेक्टर अपनी टीम और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मेहगांव से गोहद तक करीब 8-10 ढाबों पर पहुंचे। इस दौरान ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने ढाबों के फ्रिज खुलवाकर शराब की बोतल जांचीं। चार अलग-अलग ढाबों पर अवैध रूप से रखी गई शराब बरामद की गई। इनमें कल्लू ढाबा, राज ढाबा, सोनू ढाबा और स्वाद ढाबा शामिल हैं। सभी ढाबा संचालकों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी होगी सक्रिय कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के साथ-साथ ढाबों पर खाद्य सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी। इस कार्रवाई में फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी शामिल होगी और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित ढाबा संचालकों पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर की सख्ती से ढाबा संचालकों में खलबली रात की इस कार्रवाई से ढाबा संचालकों में दहशत फैल गई है। कलेक्टर ने साफ कहा कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। इस प्रकार की कार्यवाही से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन का बड़ा कदम भिंड-ग्वालियर हाईवे पर ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की इस कार्रवाई को अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। ढाबों पर बिकने वाली शराब के कारण हो रहे सड़क हादसे नेशनल हाईवे-719 पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है इन दुर्घटनाओं के पीछे शराब का नशा भी पीएम रिपोर्ट में आ रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए भिंड कलेक्टर ने यह छापा मार कार्रवाई की है जो कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ढाबों पर बिकने वाली शराब के कारण लोग आए दिन सड़क दुर्घटना की शिकार बन रही है और काल की गाल में समा रहे है।