मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेन्द्र तोमर की ग्वालियर में तबीयत बिगड़ गई है। वह कुछ समय से बीमार थे, लेकिन रविवार को अचानक उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई। ऊर्जा मंत्री के भाई के लंग्स में इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है। जिस कारण रविवार दोपहर पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर फूलबाग अपोलो हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया है। इसके बाद एयर एम्बुलेंस की मदद से देवेन्द्र तोमर को हैदराबाद ले जाया गया है। वहां KIMS (कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) हॉस्पिटल में उनका इलाज चलेगा। ग्वालियर में भी हैदराबाद के डॉक्टर ही उनका ट्रीटमेंट कर रहे थे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर काफी भावुक नजर आए हैं। बताया गया है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई और ग्वालियर के चर्चित चेहरा देवेन्द्र सिंह तोमर कुछ समय से बीमार थे। लगातार उनके लंग्स में इंफेक्शन बढ़ता जा रहा था। हाल ही में उनको ग्वालियर के फूलबाग सांई बाबा मंदिर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार रात से लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। अपोलो के डॉक्टर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ-साथ हैदराबाद के लंग्स स्पेशलिस्ट भी उनका इलाज कर रहे थे। रविवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर ने उनको हैदराबाद KIMS हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए कहा था। जिसके बाद तत्काल जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ विभाग ने फैसला लिया कि मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एम्बुलेंस की जरिए पेशेंट को हैदराबाद ले जाया जाएगा।
20 मिनट में फूलबाग से एयरपोर्ट तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर
ऊर्जा मंत्री के भाई देवेन्द्र तोमर के लंग्स में इंफेक्शन के लगातार बढ़ने के चलते प्रशासन ने सिर्फ 20 मिनट में फूलबाग के अपोलो हॉस्पिटल से विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया है। इसमें करीब एक सैकड़ा जवान पुलिस व ट्रैफिक के लगे हैं। इसके बाद एम्बुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर से निकाला गया और सामान्य समय में लगने वाले समय से आधे समय में एम्बुलेंस पेशेंट को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गई थी।
एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले गए
ग्वालियर से ऊर्जा मंत्रीे भाई देवेन्द्र तोमर को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल लेकर पहुंचे हैं। यहां लंग्स के इलाज के लिए देश में सबसे अच्छी सुविधाएं हैं। दोपहर 2 बजे पेशेंट को लेकर एयर एम्बुलेंस हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है।
भावुक नजर आए ऊर्जा मंत्री
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने भाई की तबीयत बिगड़ने के बाद काफी भावुक नजर आए। जब उनके भाई को हैदराबाद ले जाने के लिए एम्बुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था तो वह अपनी आंखों को रूमाल से पोंछते नजर आए।
ऊर्जा मंत्री का पूरा मैनेजमेंट वही संभालते हैं
बताया गया है कि देवेन्द्र तोमर पार्षद व नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। पहले वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे बाद में भाजपा से जुड़ गए थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चुनाव का पूरा काम प्रबंधन उन्हीं के हवाले रहता था।
हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पेशेंट को एयरपोर्ट तक पहुंचाया है
यहां एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि अपोलो में भर्ती देवेन्द्र तोमर को हैदराबाद इलाज के लिए ले जाना था। जिस पर तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को फूलबाग से एयरपोर्ट पहुंचाया गया है, जहां से वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
लंग्स में इंफेक्शन बताया गया है
इस मामले में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेजके डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेन्द्र तोमर को लंग्स में इंफेक्शन बताया गया था। ग्वालियर, दिल्ली व हैदराबाद के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। बेहत्तर इलाज के लिए उनको हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल मंे भर्ती कराया गया है।