अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:एक की मौके पर मौत, एक का जिला अस्पताल में इलाज जारी

Uncategorized

दतिया के बड़ोनी थाना अंतर्गत ग्राम सुनई की पुलिया के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रविवार सुबह शव का पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक ओरीना गांव निवासी 19 वर्षीय विजय पिता किशोरी अहिरवार अपने साथी अभय पिता इमरत अहिरवार कस्बा बड़ौनी में बाइक की किस्त जमा करने आया हुआ था। रात में दोनों बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी सुनाई गांव कि पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अभय का जिला हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।