आठ दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन्म से 5 साल तक की उम्र के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास खंड बैरसिया, फंदा और शहरी क्षेत्रों में कोलार, बैरागढ़ सिटी, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा अनु विभागीय सर्किल में बैठक आयोजित हुईं। बैठक में टीकाकरण बूथों के चिह्नांकन, लॉजिस्टिक, वैक्सीन संधारण, वैक्सीन परिवहन, रिपोर्टिंग, माइक्रो प्लान के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 8 दिसंबर, रविवार को 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नर्सिंग कॉलेज एवं एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।