राजगढ़ कलेक्ट्रेट में चोरी:आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय से CPU चुरा ले गए बदमाश; जांच में जुटी पुलिस

Uncategorized

राजगढ़ कलेक्ट्रेट के संयुक्त परिसर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से शनिवार को एक कंप्यूटर का CPU चोरी हो गया। इस CPU में स्थापना और निर्माण शाखा से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा था। घटना के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिला संयोजक निशा जैन ने बताया कि विभाग में 4 कंप्यूटर सिस्टम लगे हैं। सुबह कार्यालय का ताला खुला मिलने की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि एक कंप्यूटर का CPU गायब है, जबकि अन्य कंप्यूटर और दस्तावेज अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है। हालांकि, कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जिससे जांच में बाधा आ रही है। चोरी गए CPU में स्थापना और निर्माण शाखा की महत्वपूर्ण जानकारी संग्रहित थी, जो विभागीय कार्य के लिए अत्यधिक आवश्यक थी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।