भिंड के कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी को भोपाल जिले (शहर) का सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। यह घोषणा पार्टी नेतृत्व ने की, जिससे क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। चौधरी ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया और इसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाने का संकल्प लिया। नई जिम्मेदारी, नया संकल्प पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पर चौधरी ने कहा, “मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। भोपाल जिले सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सहयोग से हम आने वाले चुनावों में पार्टी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।” कार्यकर्ताओं में उत्साह प्रमोद चौधरी को भोपाल का सह प्रभारी बनने की घोषणा के बाद भिंड एवं मेहगांव क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर है। स्थानीय स्तर पर उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए यह नियुक्ति पार्टी के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है। चौधरी ने अपनी प्राथमिकताओं में संगठन को मजबूत करना, युवाओं को सक्रिय करना और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना बताया है।