बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग के चिंचाला सहित भगवती माता मंदिर मार्ग पर रेलवे द्वारा तार फेंसिंग की गई है। जिससे इस क्षेत्र के खेतों में जाने वाले किसानों, क्षेत्रवासियों सहित भगवती मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। रेल पटरी के दोनों ओर खेतों में किसानों को जाने के लिए रास्ता और कृषि से जुड़े वाहनों के लिए भी रास्ता नहीं है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने पिछले दिनों खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को अवगत कराया था। रविवार को सांसद ने रेलवे के स्थानीय अफसर, क्षेत्रवासियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया था। वहीं डीआरएम इति पांडे को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराकर इसके समाधान के लिए कहा था। आरएम ने सांसद पाटील को आश्वस्त किया था कि जल्द अधिकारियों का दल निरीक्षण करने आएगा और समस्या का हल निकाला जाएगा। इसके बाद शनिवार को रेलवे के सीनियर डीईएन पंचमसिंग जाटव, एडीईएल एसएच मीणा टीम के साथ मौका स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दाैरान भाजपा नेता गजेंद्र पाटील ने रेलवे दल को बताया कि रेलवे फेंसिंग से खेतों में जाने वाले किसानों, भगवती माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल जाता तब तक फेंसिंग के कुछ हिस्से को खोल दिया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों, किसानों, मंदिर जाने वाले भक्तजनों को सुविधा मिल सके। अस्थाई मार्ग खोलने के साथ ही भविष्य के लिए स्थायी मार्ग पर निर्णय लेना आवश्यक है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा के आज से ही अस्थाई मार्ग देने के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह रहे मौजूद इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज टंडन, विजय कार्ले, ज्योतिबा धड़स, वामन मोटे, भगवती माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, सचिव सुरेश पवार, निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि मुना यादव, विट्ठल खोसे, समाजसेवी महेश कुल्हारे, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील वाघे, दिलीप दिवेकर, रवि गावड़े, पंकज पवार, विलास खोरे, रवि चितले, नरेंद्र सिकरवार, जेपी चौकसे, दिनेश सागरे, सरपंच अजय गोटे, विजय सोनवने, सुनील भिसे, गोलू ठाकुर, दत्ता सूर्यवंशी, संतोष सावकारे, राजेंद्र यादव, तुषार जाधव, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनंजय रवि, रेलवे मुख्य कार्यालय अधीक्षक पुष्पेंद्र कापड़े, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।