बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी:गंभीर स्थिति में लाया गया था अस्पताल, इलाज के दौरान मौत

Uncategorized

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बरडिया में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । हादसे में राहगीर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे तत्काल एम्बुलेंस से पहले मनासा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर हालत को देखते हुये उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। राजेश उर्फ राजू पिता देवीलाल जाति बंजारा निवासी दरकपुरा। देर शाम को मनासा से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। आज शनिवार को उसने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के आने के बाद जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी जंगदीश गिरी की मोजूदगी में मृतक के शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।