पानी समझकर जहरीला पदार्थ पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत:चार दिन से चल रहा था उपचार, 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

Uncategorized

देवास में चार दिन पहले नाबालिग बालिका ने कीटनाशक पी लिया उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, परिजन उसे लेकर अमलतास अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान बालिका ने बीती शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंता पिता अंतर सिंह गराछिया उम्र 14 निवासी सिद्धिगंज सीहोर ने करीब 4 दिन पूर्व कीटनाशक दवाई पी थी। जिसे उपचार के लिए अमलतास अस्पताल लाया गया था उपचार के दौरान बीती रात नाबालिग बालिका ने दम तोड़ दिया। आज सुबह जिला अस्पताल में मृतिका का पीएम किया गया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शंकरगढ़ निवासी रिश्तेदार भगवान सिंह कछावा ने बताया कि मृतिका के पिता गर्म कपड़े बेचने का व्यापार करते है। पिता कपड़े बेचने के लिए कनार्टक गए थे वहां से कल ही लोटे थे मां खेत पर कीटनाशक छिड़क रही थी। एक डिब्बे में कीटनाशक रखी थी उसी दौरान बालिका ने पानी की बॉटल समझकर पी लिया। तब से ही उसका उपचार चल रहा था। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।