जबलपुर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन मिशन के अंतर्गत शनिवार से सौ दिवसीय नि:शुल्क क्षय शिविर अभियान की शुरुआत की गई। जबलपुर जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम से अभियान का शुभारंभ हुआ। 24 मार्च 2025 तक चलने अभियान के तहत कुपोषित बच्चे, एचआईवी पॉजिटिव एवं डायबिटीज रोगियों सहित धूम्रपान एवं शराब का सेवन करने वाले और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी। जांच में क्षय रोग से संक्रमित पाए जाने पर उनका समुचित उपचार किया जाएगा। जिले में हैं 5700 चिह्नित क्षय रोगी सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि जिले में टीबी के 5700 चिह्नित रोगी हैं। जिनमें से अधिकांश ठीक हो चुके हैं। कई मरीजों का इलाज चल रहा है। वर्ष 2015 में एक लाख की जनसंख्या पर क्षय रोग के 200 मरीज मिलते थे। लेकिन अब साल 2023 में यह संख्या घटकर 165 हो गई है। मार्च 2025 तक टीबी के रोगियों की संख्या को 47 तक लेकर आना है। वहीं क्षय रोग से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर-मध्य विधायक ने भी अपने क्षेत्र में शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने बताया कि टीबी जैसे घातक रोग से लोगों को निजात दिलाने और इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उनके द्वारा उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की बस्तियों में जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।