गुना में गर्भवती को खटिया पर लिटाकर ले गए;VIDEO:आधा किलोमीटर पैदल चले; सड़क न होने से घर तक नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस

Uncategorized

गुना जिले की राघौगढ़ तहसील इलाके के नाथूपुरा गांव में सड़क न होने के कारण गर्भवती को खटिया पर लिटाकर ले जाना पड़ा। परिवार वाले उसे खटिया पर लिटाकर आधा किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक ले गए। आगे आगे आशा कार्यकर्ता चलती रहीं और पीछे परिवार वाले महिला को खटिया पर उठाकर चलते रहे। जानकारी के अनुसार, मामला रूठियाई इलाके में नाथूपुरा गांव है। यह एक मजरा है, जो फॉरेस्ट की जमीन पर बसा हुआ है। गांव से मुख्य सड़क तक आने के लिए केवल एक रास्ता है, जो कच्चा है। इसी सड़क से इस मजरे पर रहने वाले ग्रामीण आना जाना करते हैं। बारिश के दौरान इस रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं, इस कारण काफी लंबे समय तक इस रास्ते पर चलना दूभर हो जाता है। कोई भी चार पहिया वाहन इस सड़क से नहीं गुजर सकता। इस मजरे पर अधिकतर सहरिया समाज के लोग रहते हैं। शनिवार दोपहर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वालों ने एम्बुलेंस को कॉल किया। आशा कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गईं। एम्बुलेंस गांव से आधा किलोमीटर दूर ही रुक गई। खराब सड़क के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। आधा किलोमीटर पैदल चले परिजन
परिवार वालों ने गर्भवती को खटिया पर लिया और उसे उठाकर मुख्य सड़क तक लाए। परिवार वाले आधा किलोमीटर उसे खटिया पर लिटाकर लाए, तब वह एम्बुलेंस तक पहुंच सके। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा सका। दरअसल, मौके तक पहुंचने के लिए केवल एक यही रास्ता है, जिसका उपयोग ग्रामीण आने जाने के लिए करते हैं। इस मामले में राघौगढ़ नायब तहसीलदार रेणु कांसलीवाल ने बताया कि आपके माध्यम से यह जानकारी मिली है। एक बार गांव पहुंचकर स्थिति देख लेंगे। ​​​​​​