खरगोन जिला मुख्यालय पर 14 दिसंबर को इस साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत लगेगी। शनिवार को जिला न्यायाधीश व तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष जीसी मिश्रा ने जागरूकता रथ को रवाना किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया नेशनल लोक अदालत के लिए 8 खंडपीठ का गठन किया है। लंबित लगभग 433 केस के अलावा प्रीलिटिगेशन के 5029 मामले रखे जाएंगे। इस दौरान सीजेएम सदाशिव दांगौडे, मजिस्ट्रेट प्रियंका दांगी, अधिवक्ता अनिरूद्ध यादव, संजय चौहान, पैरालीगल वालेंटियर मोहम्मद मुशर्रफ खान आदि थे। लोक अदालत में नगरपालिका के 231, बैक संबंधी 4198, बिजली कंपनी के 200 व दूरसंचार के 400 केस शामिल है। न किसी की जीत न हार होती है जिला न्यायाधीश मिश्रा ने कहा लोक अदालत में मामले हल होने पर न किसी की जीत ना हार होती है जबकि कोर्ट की फीस भी मिल जाती है इसके अलावा बैंक व अन्य करो से संबंधित मामलों में पक्षकारों को छूट मिल रही है।