श्योपुर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल विजयपुर विधानसभा मुख्यालय पर आएंगे। वे मंडी प्रांगण में आयोजित जन आभार सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे। इसके बाद गोहटा, दंगपुरा सहित अन्य गांव में चुनाव के दौरान गोलीबारी और लोगों के साथ हुई मारपीट की घटनाओ को लेकर उन गांव में पहुंच कर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान के द्वारा जानकारी दी गई है कि रविवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा मुख्यालय पर आएंगे। कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. जीतू पटवारी 12:00 बजे विजयपुर पहुंचेंगे,आभार सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:00 बजे गोहटा गांव में पीड़ितों से मिलेंगे, 3:00 बजे दौर्द गांव में पीड़ितों से मिलेंगे, 04 बजे दंगपुरा और अन्य गांवो में पहुंचेंगे।