उपचुनाव में प्रत्याशी के परिजन ने की मारपीट की शिकायत:प्रचार-प्रसार के दौरान हुआ था विवाद, दूसरा पक्ष बोल- आरोप निराधार

Uncategorized

कोलारस जनपद की गुडा पंचायत में सरपंच के पद के लिए उपचुनाव होना हैं। लेकिन शुक्रवार रात दो पक्षों के प्रत्याशियों के परिजनों के बीच प्रचार-प्रसार के दौरान विवाद हो गया। एक पक्ष के प्रत्याशी के पति ने कोलारस थाने में पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई हैं। वहीं दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के बेटे ने जानबूझ कर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। बता दें गुड़ा पंचायत की महिला सरपंच के निधन के बाद इस पंचायत में उपचुनाव होना हैं। 9 दिसंबर को इस पंचायत में मतदान होना हैं। चुनाव में तीन महिला प्रत्याशी नीता गौड़, रचना लोधी और सीता यादव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुटे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, विवाद में एनसीआर दर्ज
इसी दौरान शुक्रवार शाम रचना लोधी के पति नवल लोधी कोलारस थाने पहुंचे। यहां उन्होंने नीता गौड़ के बेटे रुद्राक्ष गौड़ और रुद्राक्ष के ताऊ सहित अन्य लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए। नवल का कहना था कि वो आदिवासी बस्ती में जनसंपर्क के लिए गए थे तभी उसके साथ मारपीट की गई। वहीं रुद्राक्ष गौड़ का कहना हैं कि मदन ने उनके व उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है, ये शिकायत साजिश रचकर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में एनसीआर (नॉन-कोग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।