मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संगठन (MAWE) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन ‘बिजनेस बियोंड बॉर्डर्स’ का उद्घाटन 6 दिसंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हुआ। इस विशेष अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री ने मावे द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “सरकार हमेशा महिला उद्यमियों के साथ खड़ी है और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव समर्थन देगी।” 24 महिला उद्यमियों को मावे शाइन अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। साथ ही मध्य प्रदेश टूरिज्म के भी कुछ उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशिष्ट अवॉर्डों से नवाजा गया। अवॉर्ड प्राप्त करने वाली महिला उद्यमी, उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड श्रीधर(भोपाल), यामिनी लाइफस्टाइल, निशान नायर (बैंगलोर), अर्बन वुड इंटीरियर, पदमजा एस बैंगलोर रश्मि भार्गव (भोपाल)। इस कार्यक्रम में रूस, इथोपिया, मालद्वीप, श्रीलंका, थाईलैंड, मिस्र, घाना सहित विभिन्न देशों की महिला उद्यमियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मावे की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अर्चना भटनागर ने महिला उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में मावे के प्रयासों को रेखांकित करते हुए बताया कि यह सम्मेलन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। सम्मेलन का प्रथम सत्र रश्मि भार्गव ने शुरू किया, जबकि दूसरे सत्र में गीतिका सलूजा (फाउंडर, बोहो होम्स) ने गोल सेटिंग और लक्ष्य निर्धारण पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। इस दौरान मावे शाइन अवार्ड्स की भी घोषणा की गई, जिसमें 24 महिला उद्यमियों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथियों में शिव शेखर शुक्ला, मनु श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मावे की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतरूपा राबरा द्वारा किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष भावना मदान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतरूपा राबरा, सचिव मोनिका जॉली , सहसचिव निशा नायर एवं ज़ीनत खानम , जसमीत कौर ,सीमा बादल स्वामी , संध्या बोरकर , अंशिता चौरसिया , समिधा मिश्रकर , रेणु नायक , पूजा निगम , डॉ. विशाखा श्रीवास्तव , मीनू कपलिश , मंजरी श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिला उद्यमियों को निर्यात, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में नई दिशा देने के लिए 7 दिसंबर को द्वितीय सत्र आयोजित किया जाएगा।