सतना में बीच सड़क पर बदमाश की पिटाई:कई दिनों से किशोरी को कर रहा था परेशान, परिजन ने की धुनाई; वीडियो आया सामने

Uncategorized

सतना में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करना एक शोहदे को महंगा पड़ गया। युवती के परिजन ने शोहदे को धर दबोचा और सरेआम पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत धवारी स्थित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के पास कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ कर उसकी खूब पिटाई की। पीटने वालों में महिला भी शामिल थी। युवक बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन भाग नहीं पाया। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सामने आया है। कई दिनों से एक नाबालिग को परेशान कर रहा था युवक
बताया जा रहा है कि एक युवक पिछले कई दिनों से एक नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा था। आते-जाते वक्त उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था और कमेंट कर रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। परिजन ने शोहदे को सबक सिखाने की योजना बनाई और गुरुवार को धवारी में कलेक्ट्रेट भवन के पास पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत
इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई, कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन परिजनों के गुस्से के आगे उन्हें भी खामोश होना पड़ा। घटना का वीडियो तो सामने आया है लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है।