छुट्टी पर घर आए एक सीआरपीएफ एएसआई की गुरुवार सुबह साइलेंट अटैक से मौत हो गई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वे शिवपुरी सीआरपीएफ बटालियन में पदस्थ थे लेकिन जीसी नीमच में ड्यूटी कर रहे थे।उनकी अंत्येष्टि आज की गई। सीआरपीएफ एएसआई गणेश प्रसाद नगर के सदर निवासी सुखराम साहू के बेटे थे। उनकी ड्यूटी जीसी नीमच में थी। सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पर पदस्थ गणेश प्रसाद साहू कोल्हे पिछले 12 अक्टूबर को दो महीने की छुट्टी पर घर आए थे। उनके साथी रिटायर आर्मी जवान जितेंद्र साहू ने बताया कि बुधवार वे खाना खाकर सो गए थे। जब पत्नी ने उन्हें जगाया तो उनके न जागने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। उन्हें साइलेंट अटैक की आशंका पर तुरंत सीपीआर दिया गया। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पार्थिव देह उनके सदर स्थित घर लाई गई है। जहां उनकी गंज स्थित मोक्षधाम पर गुरुवार अंत्येष्टि की गई। गणेश प्रसाद के 4 भाई: रमेश, संतोष, दुर्गेश साहू, इकलौती बहन गीता साहू, पत्नि सुनीता साहू, 1 बेटा सुमित साहू और इकलौती बेटी शीतल साहू है। उनकी मृत्यु की सूचना के बाद आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी है।