सागर में धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या:घर से सीमेंट लेने बाजार गया था, सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में मिला

Uncategorized

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित गल्ला मंडी के पास खून से लथपथ अवस्था में युवक पड़ा मिला, परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी के पास शराब दुकान के सामने वाली गली में सड़क पर बुधवार रात खून से लथपथ अ‌वस्था में युवक मिला था। शरीर पर धारदार हथियारों के घाव थे। मृतक की पहचान रवि पिता भूरे आदिवासी (30) साल निवासी वनगुवां के रूप में हुई। उसकी पत्नी अनीता आदिवासी ने बताया कि शासन से कुटीर स्वीकृत हुई है, जिसका निर्माण चल रहा है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पति रवि घर से सीमेंट और घर का अन्य सामान लेने के लिए बाजार गए थे। कुटीर की किस्त आई थी, जिसके पैसे भी जेब में रखे थे। देर शाम तक पति घर वापस नहीं लौटे। गल्ला मंडी के पास खून से लथपथ हालात में मिला
पत्नी अनीता ने बताया कि पहले तो पति का इंतजार किया, फिर परिवार के लोगों के साथ उन्हें तलाश करने के लिए निकले। रास्ते में गल्ला मंडी के पास गली में सड़क पर पति रवि खून से लथपथ अ‌वस्था में पड़े मिले। उन्हें ऑटो रिक्शा की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। कुछ संदिग्ध सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जांघ और गर्दन पर हैं चोटों के निशान
गांव के टीकाराम पटेल ने बताया कि रवि आदिवासी की गल्ला मंडी के पास हत्या की गई है। उसकी जांघ, गर्दन, हाथ पर धारदार हथियार के घाव हैं। रवि घर में अकेला कामने वाला था। उसका एक भाई है जो देख नहीं पाता है। घर में पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। रवि की मौत के बाद परिवार का भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं बचा है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। रवि की हत्या किसने और क्यों की किसी को नहीं पता।