देवास में सिख समाज द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जा रही है, जो देर रात देवास पहुंची। यात्रा कुरूक्षेत्र से प्रारंभ हुई, जो विभिन्न शहरों से होते हुए देर रात देवास पहुंची। गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यह यात्रा करीब 4500 किलोमीटर तक निकलेगी। यात्रा में सिख समाज का जत्था शामिल है। यात्रा के देवास पहुंचने पर सिख समाज ने लंगर और कीर्तन का आयोजन किया। श्री अकालसाय सेवा समिति हरियाणा के प्रेसिडेंट सजन सिंह खालसा ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व आ रहा है, जो 6 दिसंबर से अगले वर्ष तक मनाया जाएगा। यात्रा कुरूक्षेत्र से शहर के प्रमुख शहरों से होते हुए देवास पहुंची, अब आगामी दिनों में यात्रा धुलिया रुकेगी। इसका समापन 17 दिसंबर को होगा।