19 साल की विवाहिता ने किया सुसाइड का प्रयास:जहर खाया, अस्पताल में भर्ती, मां ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना के लगाए आरोप

Uncategorized

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पिपरौदा गांव में एक 19 साल विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीली दवा खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। अपनी बेटी का जिला अस्पताल में उपचार करा रही कोलारस तहसील के कुमरौआ गांव की रहने वाले सुनीता धाकड़ ने बताया कि दो साल पहले उसने अपनी बेटी सपना की शादी तेंदुआ थाना क्षेत्र के पिपरौदा गांव के रहने वाले दीवान धाकड़ के साथ की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से बेटी का पति दीवान सिंह, नंद, सास और ससुर दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे थे। कुछ दिन पहले बेटी सपना को मारपीट कर भगा दिया था। मंगलवार को मैने मायके से बेटी को समझाबुझा कर ससुराल भेजा था। लेकिन बेटी के साथ ससुराल पहुंचते ही मारपीट की गई। सपना ने मंगलवार की शाम जहरीली दवा खा ली थी। उसे पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। सपना की हालत स्थिर बनी हुई हैं।