बैतूल से करीबी कस्बे बैतूल बाजार स्थित सीएम राइज स्कूल जा रहे बाइक सवार छात्रों को बुधवार रॉन्ग साइड से आ रहे मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों छात्र घायल हो गए। इनमें एक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद मैजिक वाहन चालक ने घायलों की मदद की। पुलिस के मुताबिक, सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले प्रियांशु वागड़े पिता किसान (16) विवेकानंद वार्ड, दियांशु कमरे (17), अर्पित साहू विश्वनाथ (17) पटेल वार्ड स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र हैं। आज स्कूल बस चूक जाने से वे बाइक से स्कूल जा रहे थे। बैतूल बाजार के पास ओवर ब्रिज के करीब उनकी बाइक एक मैजिक वाहन से जा टकराई। एक गंभीर नागपुर रेफर इस हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। इनमें छात्र अर्पित साहू की घटना में जांघ की हड्डी टूट गई। जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गए। दो छात्रों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम, सीएमएचओ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल छात्रों की जानकारी ली। बैतूल बाजार पुलिस घटना की जांच कर रही है।