मुरैना में एक महिला के मकान को उसके पड़ोसी ने तोड़ डाला। यह उसने तब किया जब उसका पूरा परिवार अहमदाबाद, गुजरात में काम करने गया हुआ था। लौटने पर जब उसे पूरी घटना का पता लगा तो उसने स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज कराया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने जब मामले पर गौर नहीं किया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर एसपी मुरैना को पूरी बात बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि, मुरैना शहर के बड़ोखर स्थित, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे, बालाजी नगर में किरण राठौड़ नामक महिला का मकान है। महिला के मकान में उसका बेटा सूरज राठौड़ तथा परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। उन्होंने यह मकान प्लॉट विक्रेता गिरिराज शरण पुत्र स्व. दामोदर प्रसाद से 29 जुलाई 2021 को खरीदा था। उसके बाद उन्होंने उसे प्लॉट के चारों तरफ बाउंड्री वॉल कराई और पीछे की तरफ दो कमरे बनाकर व उसके आगे टीन शेड डालकर रहने लगे थे। टीवी, फ्रिज कूलर सहित घर गृहस्थी का सामान था
महिला किरण राठौड़ के अनुसार उसके मकान में टीवी, फ्रिज कूलर सहित घर गृहस्थी का पूरा सामान रखा हुआ था। उनके बगल में रह रहे पड़ोसी भूरा तोमर तथा रविंद्र तोमर, उस मकान पर अपना कब्जा जता रहे थे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस झगड़े से तंग आकर किरण राठौड़ का पूरा परिवार मकान में ताला डालकर अहमदाबाद, गुजरात में काम धंधे पर निकल गया। उन लोगों ने सोचा कि दूर रहेंगे तो लड़ाई झगड़े से बचे रहेंगे। 29 नवंबर 2024 को उनके पड़ोसियों भूरा तोमर तथा रविंद्र तोमर ने उनके मकान को ट्रैक्टर की मदद से तोड़ दिया। इस बात की सूचना जब उन्हें उनके पड़ोसियों ने फोन पर दी तो वे पूरा परिवार मुरैना लौट आया। स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
अपने मकान को तोड़े जाने की सूचना उन्होंने संबंधित स्टेशन रोड थाना पुलिस को दी। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब स्टेशन रोड थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को बीते दिन पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी समीर सौरभ से मिलकर पूरी बात बताते हुए, मकान तोड़ने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 7 लाख से अधिक का नुकसान
महिला किरण राठौड़ तथा उसके पुत्र सूरज राठौड़ ने बताया कि उनके मकान मे 2 लाख रुपए कीमत का सामान रखा हुआ था। इसके अलावा उनके मकान में लगा शटर भी तोड़ दिया है जिसकी क़ीमत लगभग 25000 रुपए है। इसके अलावा मकान के कंस्ट्रक्शन पर जो खर्च किया गया था, उसका पूरा मुआवजा दिलाने की उन्होंने मांग की है। कहते हैं फरियादी हम लोगों की गैर हाजिरी में हमारे मकान को तोड़ा गया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए आप एसपी साहब के सामने पूरी बात रखी है।- सूरज राठौड़, मकान मालकिन किरण का बेटा हमारा मकान तोड़ डाला। हमारे घर में जवान बेटी है, अब हम कहां पर रहने चले जाएं। पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।- किरण राठौड़,मकान स्वामी