दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के मनका-हरदुआ के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तेंदूखेड़ा शराब कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई है। वहीं उसका सही कर्मी घायल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 12 बजे की है। पुलिस ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि मनका-हरदुआ गांव के बीच एक वाहन पलट गया है। जिसमें कुछ लोग दबे हुए है। जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां वाहन पलटा हुआ था और उसमें दो लोग दबे हुए थे। दोनों को तत्काल तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जिसमें चेकअप के बाद डॉक्टर ने शराब दुकान मैनेजर अरविंद सिंह (35) निवासी औरंगाबाद, बिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सहकर्मी महेंद्र को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर विक्रम पटेल ने घायल का इलाज कर उसे भर्ती कर लिया है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।