शहर की समाजसेवी संस्था नव रचना सेवा संस्थान ने सर्दी के बढ़ते तेवर को देखते हुए बिलखिरिया स्थित शांति नगर पड़ारिया में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किए। बता दें कि संस्था पर्यावरण, जल संरक्षण व स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जरुरतमंद मरीजों की मदद के कार्यों में कई वर्षो से जुटी है। इस अवसर पर नव रचना सेवा संस्थान के नीरव चतुर्वेदी, बीनू चतुर्वेदी, अरविंद शर्मा, हरीश चतुर्वेदी, नितेश अग्रवाल, डाली और बबलू सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। कंबल और गर्म कपड़े पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने संस्थान के सदस्यों को खूब आशीर्वाद दिया। कंबल वितरण के पश्चात संस्थान के सदस्यों ने माँ कंकाली के दर्शन किये। संस्था आगामी दिनों मे ग्राम सांकल, टांडा, शांति नगर एवं माँ कंकाली दरबार में कंबल वितरण के साथ ही आधार कार्ड और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर प्रस्तावित है।