टीकमगढ़ में बजरंग दल ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक:30 किमी तक किया पीछा, बैरिकेड तोड़ने के बाद सुनसान इलाके में ट्रक छोड़कर भागा चालक

Uncategorized

टीकमगढ़ के खरगापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने करीब 30 किमी तक ट्रक का पीछा किया। ट्रक को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई, लेकिन चालक ने बैरिकेड तोड़ते हुए ट्रक को भगाना जारी रखा। आखिरकार, सुनसान इलाके में चालक ने ट्रक छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गौवंश के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर कार्रवाई बजरंग दल के जिला संयोजक निलेश उठमालिया ने बताया कि रात करीब 12 बजे गोवंश के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा सरकनपुर रोड से शुरू किया। रास्ते में ट्रक को रोकने के लिए एक टैक्सी सड़क पर खड़ी की गई, लेकिन ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया। ट्रक चालक ने टैक्सी को टक्कर मारते हुए भागा इस घटना की जानकारी खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी को दी गई। उन्होंने खरगापुर के मुख्य चौराहे पर बैरिकेडिंग कर ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने बैरिकेड तोड़ते हुए देरी रोड की ओर रुख कर लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार ट्रक का पीछा करते रहे। आखिरकार, देरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक में मिला 50 से अधिक गौवंश निलेश ने बताया कि ट्रक पूरी तरह से बंद था और उसे रस्सियों से बांधा गया था। जब ट्रक खोला गया, तो उसमें 50 से अधिक गौवंश पाया गया। थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि सभी गौवंश को गौशाला भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और मालिक व चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ​​​​​​​