कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने किया। साथ ही उन्होंने जिले में वर्किंग वुमन होस्टल की आवश्यकता जताई और इसके लिए प्रशासन को व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया। कलेक्टर बोले- कार्यस्थलों पर महिलाओं को मिले समान अवसर इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि कार्यस्थलों में महिलाओं को भी समान रूप से अवसर मिलें। भारत में पहले से ही समानता का कानून है। जिसमें किसी भी आधार पर भेदभाव को प्रतिबंधित किया गया है। कार्यशाला में विशेषज्ञों की ओर से POSH पर भी जानकारी दी जाएगी। एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि जब हम किसी चीज को परिवर्तित कर रहे हैं तो ये भी ध्यान रखें कि हमें अपने अधिकार तो मिलें लेकिन हम दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करें। इस कार्यशाला में नए कानूनों की जानकारी सहित अन्य जानकारी भी दी जाएगी। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हो रहा हो रहा है आयोजन स्टेट लीड यूएन वुमन भोपाल जोयत्री रॉय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर बताया कि वैश्विक कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम एक पखवाड़ा आयोजित करते हैं। जिसके तहत हम लैंगिंक भेदभाव पर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पास POSH आदि की जानकारी हो जिससे कोई भी महिला को लैंगिंक भेदभाव का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमठ, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, बिछिया सोनाली देव, डीएफओ ऋषभा नेताम, डिप्टी डायरेक्टर कान्हा, आरडी कॉलेज प्राचार्य अनिल गुप्ता, रोहित बड़कुल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।