जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंचा था युवक:दबंगों पर जमीन में कब्जे का लगाया आरोप; जांच में आरोप निकला गलत

Uncategorized

गुना में जनसुनवाई के दौरान जहर की बोतल लेकर पहुंचे युवक की शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने राघौगढ़ SDM को तत्काल मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। SDM की जांच में सामने आया कि युवक अपनी पूरी जमीन पर काबिज है। बता दें कि राघौगढ़ थाना इलाके के ग्राम ब्रजंगपुरा का रहने वाला अमर सिंह केवट मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उसके नाम पर 9 बीघा जमीन है, जिसमें से चार बीघा पर उसका कब्जा है। बाकी पांच बीघा पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। तहसीलदार ने समझाकर बोतल हाथ में ली
उसने कहा कि एक वर्ष में भी उसकी जमीन पर से दबंगों से कब्जा नहीं छुड़वाया गया। उसने कई बार आवेदन भी दिया। उसने साथ में लाई गई जहर की बोतल लहराते हुए जहर पी लेने की बात जैसे ही कही, वैसे ही जनसुनवाई कक्ष व परिसर में हड़कंप मच गया। इसी बीच तहसीलदार ने किसी तरह उसे समझाकर बोतल हाथ में ले ली। कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया
इसके बाद उसे जनसुनवाई कक्ष में ले जाया गया, जहां कलेक्टर के समक्ष उसने आवेदन दिया, जिसके अनुसार उसके हक की जमीन पर वर्षों से दबंगों का कब्जा चला आ रहा है, जिसमें तहसील न्यायालय द्वारा निर्णय भी दिया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी उसके हक की जमीन पर दबंग ही बो रहे हैं। इस दौरान अमर सिंह ने पटवारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमीन का कब्जा छुड़वाकर उसे दिलवाए जाने की मांग की। जनसुनवाई के दौरान आई शिकायत को कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेकर अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद ने बताया कि आवेदक द्वारा पूर्व में न्यायालय नायब तहसीलदार राघौगढ़ के प्रकरण क्रमांक 45/अ 12/2022-23, प्रकरण क्रमांक 92/अ 12/2022-23 तथा 73/अ 12/2023-24 के माध्यम से पूर्व में सीमांकन करवाया गया था। लेकिन आवेदक सीमांकन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। जिन पर कब्जे का आरोप है, वह बाबूलाल पिता बावरलाल, पर्वतसिंह पिता नारायणसिंह आदि आवेदक के मेड़िया किसान हैं। युवक को संदेह है कि मेड़िया किसानों के द्वारा इनकी भूमि पर कब्जा किया गया है, परंतु रिपोर्ट अवलोकन करने पर सामने कि आवेदक अपनी भूमि के संपूर्ण रकबे पर काबिज़ है। किसी के द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया है। उसकी जमीन मशीन से भी नापी जा चुकी है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर अवगत भी करा दिया गया हैं।