बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में सर्व हिंदू समाज द्वारा दोपहर 1 बजे रैली निकाली जाएगी। रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती की है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है। रैली में सुरक्षा के लिए 6 राजपत्रित अधिकारियों सहित 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रैली मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रैली निकलने के बाद रोड खाली होने पर वाहन सड़कों से निकल सकेंगे। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से एक कंपनी बुलाई गई है। इसके अलावा 14 थाना प्रभारियों के साथ जिले का 300 पुलिस बल रहेगा। रैली में गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के साथ आपातकाल में व्यवस्था बनाने के लिए कैमरा वाहन (व्योम गाड़ी), वज्र वाहन व प्लाटून वाहन भी मौजूद रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस पाइंट बनाए गए हैं। रैली मार्ग पर पुलिस बल निगरानी रखेगा। रैली में इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी व कर्मचारी भी रहेंगे, जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। 6 घंटे बाजार बंद, इन इलाकों से निकलेगी रैली बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में बुधवार को शाम 4 बजे तक दुकानें बंद रहेगी। सर्व हिंदू समाज द्वारा दोपहर 1 बजे रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। रैली उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण शिवाजी चौक से शेर चौराहा, जलेबी चौक, बजरंग चौक, कहारवाड़ी, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, बांबे बाजार से घंटाघर होते हुए निगम तिराहा पहुंचेगी। विरोध प्रदर्शन और रैली को धार्मिक, आध्यात्मिक, समाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने समर्थन दिया है। इंदौर रोड, पंधाना रोड से आ-जा सकेंगे वाहन दोपहर 12 बजे से नागचून से खंडवा आने वाले वाहन नेहरु स्कूल चौराहा से पड़ावा फिर इंदौर नाका से होकर आ-जा सकेंगे। इंदौर रोड व पंधाना रोड से खंडवा आने वाले सभी प्रकार के वाहन चिड़िया मैदान, तीन पुलिया, इंदिरा चौक, बस स्टैंड, गुरुद्वारा, झमराल मोहल्ला से होकर गुजरेंगे। इसी तरह मूंदी रोड, हरसूद रेड व जसवाड़ी रोड से आने-जाने वाले वाहन भी आने-जाने के लिए इसी रूट का उपयोग करेंगे। इन सड़कों से वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ट्रैफिक टीआई देवेंद्र परिहार ने बताया कि रैली के दौरान शिवाजी चौक, अमीर मेडिकल चौराहा, चौक, कहारवाड़ी, रेलवे स्टेडियम रोड, जलेबी चौक, बजरंग स्टेशन रोड पर सभी वाहन सुबह 10 बजे से रैली के खत्म होने तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। यहां से होगा बसों का संचालन सुबह 9 बजे से मूंदी रोड से आने वाली बसों का संचालन चिड़िया मैदान से किया जाएगा। हरसूद व जसवाड़ी रोड से आने-जाने वाली बसों का संचालन सूरजकुंड से किया जाएगा। पंधाना व इंदौर रोड से आने जाने वाली बसों का संचालन नए बस स्टैंड से होगा। यहां होगी पार्किंग व्यवस्था नागचून व इंदौर की ओर से आने वाले वाहन नेहरू स्कूल मैदान और जसवाड़ी, हरसूद व पंधाना रोड से आने वाले वाहन पुरानी अनाज मंडी में पार्क होंगे।