इंदौर एयरपोर्ट पर विवाद में अमित पटेल की सदस्यता निलंबित:यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जारी किया लेटर; पटेल बोले- मैं तो किसी पद पर ही नहीं

Uncategorized

हफ्ते भर पहले इंदौर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के सामने हुए विवाद के बाद इंदौर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल पर कार्रवाई की गई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने अमित पटेल की सदस्यता सस्पेंड कर दी है। इंदौर एयरपोर्ट पर 26 नवंबर को हुए विवाद की जांच के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यादव एक समिति गठित करेंगे। यह समिति इस पूरे विवाद की जांच करेगी। कार्रवाई पर अमित पटेल ने दैनिक भास्कर से कहा- मेरा तो इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी भी वीडियो में नहीं हूं, सारे फुटेज सोशल मीडिया पर हैं। हो सकता है कि कुछ दूसरे लोगों को बचाने के लिए ये पत्र जारी किया गया हो। मैं तो एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हूं। मेरी पत्नी पार्षद हैं, बस मैं कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने हुआ था विवाद
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब मंगलवार 26 नवंबर को इंदौर पहुंचे थे। यहां कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत में नियम तोड़ते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें बाहर खदेड़ दिया था। उदय भानू के स्वागत में भी कांग्रेसियों के बीच कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार में बैठाने को लेकर पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही बहस शुरू हो गई। पढ़ें पूरी खबर